
Location: Garhwa
गढ़वा : श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा के 41 एनसीसी कैडेट शनिवार सुबह 9 बजे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए बस द्वारा रवाना हुए। यह शिविर 24 मई से 2 जून 2025 तक 44 झारखंड बटालियन एनसीसी, डाल्टनगंज के तत्वावधान में जिला स्कूल, डाल्टनगंज में आयोजित हो रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार पाण्डेय ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि “एनसीसी केवल एक संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सशक्त प्रयोगशाला है, जहाँ अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भावना का विकास होता है।” उन्होंने कहा कि कैडेटों ने सदैव कॉलेज का नाम रोशन किया है और यह प्रशिक्षण शिविर उनके सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
गौरतलब है कि हाल ही में 26 जनवरी 2025 को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस परेड समारोह में कॉलेज की एनसीसी टुकड़ी ने सीनियर अंडर ऑफिसर सूरज कुमार तिवारी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन ने सूरज कुमार तिवारी को प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया था, जबकि महाविद्यालय प्रशासन ने भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान जताया।
डॉ. पाण्डेय ने शिविर के लिए रवाना हो रहे सभी कैडेटों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।