श्री बंशीधर नगर:- बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता नवपदस्थापित सोमेश कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया।इसके पूर्व में सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार का स्थानांतरण करते हुए मधुपुर में पदस्थापन किया गया। सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने नव पदस्थापित सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार को फुलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।बिजली विभाग कार्यालय के प्रधान सूरज कुमार,बिजली विभाग के संवेदक अशोक मेहता व अमित कुमार सिंह,ऊर्जा मित्र राजू मेहता ने नव पद स्थापित सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार को राधे-राधे लिखा हुआ पट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
उसके बाद पूर्व सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार का विदाई समारोह मनाया गया।बिजली विभाग कार्यालय के प्रधान सूरज कुमार,बिजली विभाग के संवेदक अशोक मेहता व अमित कुमार सिंह,कैसीयर उमेश प्रसाद,सब डिविजनल कार्यालय के अरुण कुमार,संजीव कुमार ने गुलाबी पट्टा व सॉल ओढ़ाकर तथा बाबा बंशीधर मंदिर की तस्वीर भेंट किया।
सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार ने बताया कि 16 जुलाई दिन मंगलवार को सहायक विद्युत अभियंता के पद पर पदभार ग्रहण किया है।उन्होंने बताया कि इसके पहले मधुपुर में सहायक विद्युत अभियंता के पद पर कार्यरत थे।उन्होंने कहा कि जो भी उपभोक्ताओं का बिजली संबंधित कोई भी समस्या हो वह बिजली ऑफिस में आकर अपना समस्या को रखें उनकी समस्याओं का निष्पादन जरूर किया जाएगा।उन्होंने कहा झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त दिया जा रहा है। जिनका मीटर नहीं लगा हुआ है वह उपभोक्ता बिजली का मीटर लगवा ले ताकि उन्हें 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उपभोक्ता ले सके।पूर्व सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मैं जुन 2023 में सहायक विद्युत अभियंता के पद पर नगर उंटारी में पदभार ग्रहण किया था।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में नगर उंटारी अनुमंडल में 11 केवीए फिडरो का मरम्मती व सुदीढ़ कार्य किया गया।जिससे विद्युत आपूर्ति में गुणवत्तापूर्ण सुधार हुई है।बिजली के कई फिडरो में 11 केवीए तार और एलटी तार बदला गया।विशेषकर 11 केवीए नगर फीडर में कार्य किया गया।जिससे नगर उंटारी के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण वोल्टेज एवं नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधीत समस्या होती थी तो मेरे संज्ञान में जैसे ही आता था उस पर कार्य किया जाता था।इनके कार्यकाल में उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया गया तथा निगम के राजस्व वृद्धि, सघन छापामारी,विद्युत विच्छेदन एवं उपभोक्ताओं का परिसर का सघन निरीक्षण किया गया।अभी नगर उंटारी में 20 से 23 घंटे बिजली मिलती है।मौके पर सोहेल राजा,नईम अंसारी, आलोक कुमार,सुभाष कुमार, विनोद कुमार राम,आनंद कुमार,शत्रुघन पांडेय तथा कई लोग शामिल थे।