
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर: पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने शुक्रवार को अपनी पत्नी एवं परिवार संग बंशीधर मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचे उनके परिवार के सदस्यों ने विश्वविख्यात बाबा बंशीधर मंदिर के इतिहास और महत्व की जानकारी मंदिर के पुजारी से ली।
डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि वे ऑफिशियल कार्य से बंशीधर नगर आए थे, इसी दौरान उन्होंने परिवार के साथ बाबा बंशीधर के दर्शन करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी ली जाएगी और आगामी बंशीधर महोत्सव के लिए विशेष दिशा-निर्देश सभी अधिकारियों को दिए जाएंगे, ताकि महोत्सव की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
इस दौरान मौके पर नगर उंटारी के पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, मंदिर के पुजारी आचार्य सत्यनारायण मिश्रा, सुरेश विश्वकर्मा, अमर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।