
Location: Garhwa
गढ़वा:झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई गढ़वा द्वारा मंगलवार को जिले के भंडरिया, बड़गड़, रमकंडा, डंडई एवं धुरकी प्रखंडों में ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन जोरदार ढंग से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और कर्मचारियों से जुड़ी तीन प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना था।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व संबंधित प्रखंड इकाइयों के अध्यक्षों, सचिवों और संघीय पदाधिकारियों ने किया, वहीं जिला कार्यकारिणी के अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।
तीन प्रमुख मांगें:शिक्षकों व कर्मचारियों को MACP का लाभ शीघ्र मिले।सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष की जाए।सभी को शिशु शिक्षण भत्ता दिया जाए।
प्रखंडवार विवरण:भंडरिया: अध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व में अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर कई शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें रवि प्रताप सिंह, रेणु बाला तिर्की, पर्वी किस्फोटा आदि शामिल हैं।बड़गड़: सचिव द्रौपदी मिंज की अगुवाई में प्रधान सहायक को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अनिल कुमार, शबनम मिंज, शशिकांत पांडेय, प्रीति श्रीवास्तव समेत कई शिक्षक मौजूद थे।रमकंडा: अध्यक्ष सौरभ कुमार ने अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में प्राचार्य हर्ष नारायण शुक्ला, शाह आलम, अभिषेक दुबे सहित कई शिक्षक शामिल हुए।डंडई: अध्यक्ष अरशद अंसारी के नेतृत्व में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुरेश राम, विद्यांशु पाठक, ओम प्रकाश गुप्ता समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे।धुरकी: अध्यक्ष पंकज कुमार भारती द्वारा प्रधान सहायक को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर शिक्षक प्रकाश अरुण, अवध राम, कृष्णा राम, नवल किशोर यादव समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे।
झारोटेफ जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने सभी प्रखंडों में सफल आयोजन के लिए शिक्षक समुदाय को धन्यवाद देते हुए सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो राज्यव्यापी आंदोलन होगा।
रमकंडा के अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने कहा, “हर शिक्षक को MACP का लाभ मिलना चाहिए।
इस कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि झारखंड के शिक्षक और कर्मचारी अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हैं और उनकी आवाज अब और बुलंद होती जा रही है।
