
Location: पलामू
मेदिनीनगर : ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला होमगार्ड जवान अनुराधा कुमारी से मिलने सोमवार को हुसैनाबाद विधायक संजय यादव मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल जवान का हालचाल जाना और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
विधायक संजय यादव ने मौके पर कहा कि अनुराधा कुमारी आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं। ऐसे समय में उन्हें और उनके परिवार को सहायता देना हमारा सामाजिक व मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से भी बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार, अनुराधा कुमारी गिरिडीह में होमगार्ड के रूप में पदस्थापित थीं, और हाल ही में उनकी ड्यूटी देवघर स्थानांतरित की गई थी। 28 जून को वह मेदिनीनगर होमगार्ड कार्यालय से कमान लेने के लिए ट्रेन से आ रही थीं। रास्ते में कोसीआरा रेलवे स्टेशन के पास किसी कारणवश ट्रेन से उतरने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनके दोनों पैर कट गए।
इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। विधायक ने परिजनों से मिलकर उनकी मानसिक रूप से भी ढाढ़स बंधाया।
मौके पर अस्पताल पुलिस चौकी से एएसआई सुशीला टीयू, शशि रंजन पांडे, नीरज कुमार सिंह, तथा पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार भी उपस्थित थे।