
Location: Garhwa
गढ़वा: कलाकार म्यूजिकल ग्रुप के सभी कलाकारों की एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गढ़वा जिला में कलाकारों की एक समिति का गठन किए गए , जो सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएगी।
गोष्ठी में यह भी तय किया गया कि आगामी 15 अप्रैल 2025 को सदर अस्पताल, गढ़वा में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गठित कमिटी के पदाधिकारी इस प्रकार हैं:संयोजक – यमुना प्रसाद रवि ,अध्यक्ष – उदय राम,सचिव – सत्येंद्र राम,कोषाध्यक्ष – बाल्मीकि कुमार,उपाध्यक्ष – विजय राम,उप सचिव – अखिलेश राम,उप कोषाध्यक्ष – शशि कुमार राम, सदस्यगण: सतेंद्र राम, अनिल राम, आकाश रवि, धीरज कुमार, अमन कुमार, विकास राम
समिति के सदस्यों ने इस सामाजिक पहल को लेकर उत्साह व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
