Location: Ranka
रंका – रंका थाना क्षेत्र के सेरासाम गांव के उरांव टोला निवासी धर्म देव उरांव का पुत्र शिवनाथ उरांव 40 वर्ष की मौत शनिवार के संध्या समय इलाज के क्रम में गढ़वा सदर अस्पताल में हो गई।
इस बावत मृतक के स्वजनों ने बताया कि शुक्रवार के देर रात्रि करीब एक बजे शिवनाथ अपने घर के आंगन में खाट पर सो रहा था इसी बीच करैत सांप ने उसे डंस लिया चुभन महसूस होने पर वह उठा और करैत सांप को देखते ही घर के लोगों को जगा कर जानकारी दी घर वाले उसे लेकर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे इलाज जारी हुआ मगर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।