Location: Garhwa
दो बाइक के टक्कर में एक की मौत एक हुआ घायल
गढ़वा रंका मार्ग पर लोटो मोड़ के पास गुरुवार को दो मोटरसाइकिल के टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरी मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के संग्रहे खुर्द गांव निवासी रहमान अंसारी का पुत्र शाहिद अंसारी 25 वर्ष बताया गया है वहीं घायल रंका थाना क्षेत्र के बाहाहारा गांव निवासी शिव भजन सिंह का पुत्र नंदलाल सिंह को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शाहिद अंसारी ट्रक चलाने का काम करते थे कुछ दिन पूर्व अपने घर आए हुए थे गुरुवार की सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर लाइसेंस बनवाने के लिए जा रहे थे इसी दौरान नंदलाल सिंह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर नगर ऊंटरी जा रहे थे इसी क्रम में लोटो मोड़ के पास दोनों की मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने शाहिद अंसारी को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है
आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल
गढ़वा थाना क्षेत्र के सोनपुरवा लाइन पर मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर महिला सहित दो लोग घायल हो गए घायलों में स्वर्गीय गुलजार अंसारी का पुत्र लतीफ अंसारी उसकी पत्नी कैमूर बीवी के नाम शामिल है इसमें लतीफ अंसारी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में लतीफ अंसारी ने आरोप लगाया है कि वह शादी समारोह आदि फंक्शन में खाना बनाने का काम करता है इसमें मौसम खान के घर के लोगों को भी वह मजदूरी करने के लिए अपने साथ ले जाया करता था लेकिन कुछ दिनों से उसके परिवार के लोगों को वह अपने साथ मजदूरी करने नहीं ले जा रहा था इसी बात से आक्रोशित होकर मौसम खान उसकी पत्नी सोनी बीवी उसकी पुत्री लाली खातून गुड्डू खान फातमा खातून आदि ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दिया घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया
बाइक दुर्घटना में तीन बच्चे समेत चार लोग हुए घायल
गढ़वा चिनिया रंका मार्ग पर बघटवा के पास बुधवार की शाम मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन बच्चा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में रंग का थाना क्षेत्र के सेमर खाड़ गांव निवासी नंदकुमार कोरबा उसका पुत्र अनोज कुमार कोरबा रामगढ़ थाना क्षेत्र के ढूलुआ गांव निवासी तेज कुमार कोरबा का पुत्र रोहित कुमार कोरबा एवं कुंदन कुमार कोरबा के नाम शामिल है सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में नंदकुमार कोरबा नें बताया कि चिनिया थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ स्कूल से सभी बच्चों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने घर सेमर खाड़ ले जा रहे थे इसी दौरान बरवाडीह स्थित वघटवा के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया घटना के बाद आसपास के लोगों ने तीनों बच्चा सहित सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया
जांच मशीन लगा
गढ़वा सदर अस्पताल के मे डॉल लैब में कंपलीट ब्लड काउंट सीबीसी का जांच मशीन लगाया गया है जिससे मरीजों को सेम टू सेम रिपोर्ट मिल सकेगा इसकी जानकारी देते हुए मेडल प्रबंधक प्रतीक श्रेष्ठ ने बताया कि कुछ महीना पहले सीबीसी जांच का मशीन खराब होने के कारण मरीज का जांच को बाहर भेजना पड़ता था इसके कारण उसे एक से दो दिन रिपोर्ट लेट मिलता था लेकिन नया सीबीसी मशीन मेडॉल लैब में लगने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा साथ ही मरीजों को प्रतिदिन कंपलीट ब्लड काउंट का रिपोर्ट मिलते रहेगा