Location: Garhwa
सदर अस्पताल का चिकित्सक गर्मी से अचानक हुए बीमार
गढ़वा सदर अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डॉ रत्नेश कुमार की स्थिति अचानक शुक्रवार की शाम बिगड़ गई घटना के संबंध में बताया गया कि डॉ रत्नेश कुमार तीन बजे से रात्रि 9 बजे तक अपनी इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे इसी दौरान गर्मी के कारण अचानक चक्कर देने लगा इसकी जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल की उपाधीक्षक हेरन चन्द्र महतो ने वहां पहुंचकर डॉ रत्नेश कुमार को बेड रेस्ट के लिए भेज दिया तथा स्वयं बैठकर इमरजेंसी ड्यूटी करने लगे
ट्रक से बाइक टकराया तीन घायल
गढ़वा कांडी भवनाथपुर मार्ग पर हरिहरपुर के पास शुक्रवार को मोटरसाइकिल व ट्रक के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में कांडी थाना क्षेत्र के चौबे मझिगामा गांव के असना खाड़ टोला निवासी कुमार राम कवल दाग गांव निवासी सुदेश्वर विश्वकर्मा का पुत्र अमित कुमार विश्वकर्मा एवं उमेश्वर विश्वकर्मा का पुत्र विजय कुमार विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अमित कुमार विश्वकर्मा को गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक नें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जोगेंद्र कुमार राम तथा अमित कुमार विश्वकर्मा को बाहर नौकरी करने जाना था उसी दोनों को पहुंचाने के लिए विजय कुमार विश्वकर्मा अपने घर से उन दोनों के साथ कांडी बस पकड़ने जा रहा था इसी क्रम में हरिहरपुर के पास एक ट्रक से उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सकों ने गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
लू लगने से वन कर्मी की मौत
वन विभाग के सहायक के पद पर कार्य महेंद्र मिश्रा की मौत शुक्रवार सुबह लू लगने से मौत हो गई। महेंद्र बिहार के फारबिसगंज के रहने वाले हैं। वे पिछले काफी दिनों से मंगल भवन में किराए पर रखकर वन विभाग में सहायक के रूप में काम करते थे। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि पिछले दिनों महेंद्र को लू लग गई थी। गुरुवार शाम तक ठीक थे। उसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर गए। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। शुक्रवार शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोग हुए घायल
गढ़वा रमना सड़क में एन एच 75 पर नवादा मोड़ के समिप ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार एक महिला समय तीन लोग घायल हो गए सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में लाया गया है घायल श्री बंशीधर नगर उटारी थाना क्षेत्र के कुशडढ़ गांव निवासी रफीक अंसारी एवं उसकी पत्नी जमील देवी तथा स शाहिना बीवी का नाम शामिल है घाट के समय बताया जा रहा है कि तीनों कोई एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा से अपने घर जा रहे थे इसी बीच नवादा मोड़ के समीप सामने सर ट्रैक्टर धक्का मार दिया जिसके बाद उक्त सभी दुर्घटनाग्रस्त हो गए आसपास के सहयोग से सभी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है।
लू लगने से युवक की हुई मौत
गढ़वा शहर के पुरानी बाजार निवासी हरिशंकर प्रसाद सोनी का पुत्र रविंद्र कुमार सोनी 28 वर्ष की मौत गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविंद्र कुमार सोनी अपने भाई के साथ अपने घर से रेहला बाजार करने धूप में गया हुआ था जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गया इसके बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां 1 घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई
मारपीट में में मां बेटी हुई घायल
गढ़वा डंडा थाना क्षेत्र के भिखही गांव में मारपीट की घटना में मां बेटी घायल हो गई घायलों में स्वर्गीय रामदेव चौधरी की पत्नी धनुआ कुंवर उसकी पुत्री सुनैना कुमारी के नाम शामिल है उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुनैना कुमारी के ससुराल मे उसका पति श्रापित कर मारपीट किया था इसके बाद उसे इलाज नहीं कर रहा था इसके कारण उसकी मां उसे अपने घर ले आई 2 महीना बीत जाने के बाद वह अपने ससुराल नहीं गई थी इसी बात से आक्रोशित होकर सुनैना कुमारी के भाई सुरेंद्र चौधरी उसकी पत्नी रूपा देवी एवं उसकी चाची कृष्ण चौधरी की पत्नी लीलावती देवी ने दोनों मां बेटी के साथ मारपीट कर दिया इस संबंध में उक्त लोगों के विरुद्ध डंडा थाने में आवेदन दिया गया है इसके बाद पुलिस ने सुनैना कुमारी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।
मारपीट में एक वृद्ध घायल
गढ़वा थाना क्षेत्र के मेंढना में मारपीट की घटना में लक्ष्मी सिंह का 62 वर्षीय पुत्र विजय सिंह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किराया गया है घटना के संबंध में परिजनों बताया कि विजय सिंह गांव की दुकान में तम्बाकू लेने गए हुए थे। तंबाकू लेकर लौटने के दौरान गांव के ही विजय चौधरी ने उनके साथ मारपीट कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है
[31/5, 6:58 pm] Anjni Upadhyay: गढ़वा डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव निवासी बली सिंह की पत्नी सरिता देवी विषैला जीव जंतु काटने से जख्मी हो गई उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सरिता देवी घर के पास रखा लकड़ी उठा रही थी इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति बिगड़ते हुए देखकर प्रजनन है उसे गढ़वा सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गया रिपोर्ट प्रभाष मिश्रा