
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर: एशिया के सबसे बड़े क्रशिंग प्लांट की स्क्रैप कटिंग के विरोध में विस्थापित संघर्ष समिति के नेतृत्व में मजदूरों का धरना प्रदर्शन कड़ाके की ठंड के बीच 18वें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी सेल के प्रशासनिक भवन के सामने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर डटे हुए हैं।
विस्थापित संघर्ष समिति के संरक्षक सुशील चौबे ने बताया कि समिति ने अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को पत्र सौंपा है। नेताओं ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।
धरना प्रदर्शन में समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साह, नंदलाल पाठक, राजकुमार राउत, राजमोहन यादव, शमशेर अंसारी, रीना देवी, सोनी देवी, और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।