
गढ़वा: अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार द्वारा बुधवार को आयोजित “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य इन युवाओं को प्रतियोगिता की दिशा में सही मार्गदर्शन देना और उनकी समस्याओं को सुनना था।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम संजय कुमार ने न केवल अपने अनुभव साझा किए, बल्कि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित व्यावहारिक टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि छात्र हमेशा मानक पुस्तकों से ही पढ़ाई करें और अधिक किताबें जमा करने की बजाय कम लेकिन गुणवत्तापूर्ण सामग्री पर ध्यान दें
एसडीएम ने छात्रों को ऑनलाइन संसाधनों के उपयोग में सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर कई बार भ्रामक जानकारियाँ भी होती हैं, जिससे कन्फ्यूजन बढ़ सकता है।
उन्होंने करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए सरकारी वेबसाइटों से अध्ययन करने की सिफारिश की। वहीं सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों को वैकल्पिक विषय का चयन अपनी रुचि और समझ के आधार पर करने की सलाह दी।
एसडीएम ने कहा कि गढ़वा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बेहतर माहौल तैयार हो रहा है। कुछ छात्रों ने बताया कि वे पलामू से आकर यहां पढ़ाई कर रहे हैं, क्योंकि यहां पुस्तकालय जैसी सुविधाएं और सकारात्मक पढ़ाई का वातावरण है।
छात्रों ने पुस्तकालय में अंग्रेजी माध्यम की किताबें और बाहर की बेतरतीब पार्किंग को लेकर शिकायत की, जिस पर एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सभी प्रतिभागी छात्रों को कमलेश अग्रवाल की ओर से नोटबुक और पेन उपहार स्वरूप दिए गए। साथ ही छात्रों की निजी समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया।
मौके पर स्नेहा कुमारी, अर्पित शर्मा, विवेक कुमार, अनुज कुमार, सुरुचि मिश्रा, आयुष दुबे, जूही सिंह, ऋषभ चौबे, पीयूष चौबे सहित दर्जनों छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संवाद में भाग लिया।
