
Location: केतार
केतार (प्रतिनिधि): केतार क्षेत्र में मंगलवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश पाल के पुत्र नीतीश कुमार पाल के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, नीतीश अपने दरवाजे पर पर्दा टांगने के लिए स्टील रॉड ठीक कर रहा था। इसी दौरान घर के पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजन उसे भवनाथपुर सामुदायिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि नीतीश जैक बोर्ड परीक्षा का छात्र था। उसकी मौत की खबर से लोहिया समता उच्च विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

