Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर गढ़वा :केतार प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह अभियान सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।
बिजली चेकिंग के दौरान राजकुमार सिंह, आनंद कुमार गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, रामनाथ प्रसाद गुप्ता, जीतन राम और संजय पाल को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया, जिसके बाद इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कनीय विद्युत अभियंता सुधीर कुमार बांडो ने बताया कि मंगलवार को हुए इस अभियान में विभाग को कुल ₹62,000 का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि बिना कनेक्शन बिजली का उपयोग न करें, वरना पकड़े जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस छापेमारी अभियान में कनीय अभियंता सुधीर बांडो समेत बिजली विभाग के कई कर्मचारी शामिल थे।
