
Location: Meral
मेराल (गढ़वा): किस्मती कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी के सभागार में मंगलवार को कॉलेज के संस्थापक एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार साव ने अपनी माताजी किस्मती कुवंर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कॉलेज की स्थापना डॉ. साव ने अपनी मां के नाम पर ही की है।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अनिल कुमार साव ने माताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता का सपना था कि मेराल जैसे गरीब और पिछड़े इलाके में शिक्षा और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था हो। उसी सपने को साकार करते हुए यह कॉलेज आज न केवल मेराल प्रखंड, बल्कि गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए भी उम्मीद की किरण बना हुआ है।
डॉ. साव ने बताया कि वर्तमान में झारखंड के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के माध्यम से ही नर्सिंग और फार्मेसी की पढ़ाई कराई जा रही है, जिससे गरीब तबके के छात्रों को काफी सहूलियत हो रही है।
कॉलेज के निदेशक लव कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य का लक्ष्य है कि किस्मती कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी को एक पूर्ण विश्वविद्यालय के रूप में विकसित किया जाए, ताकि क्षेत्र के बच्चों को अधिक से अधिक शैक्षणिक अवसर यहीं पर उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने कहा कि इस इलाके के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए दूर जाते हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को आर्थिक और सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य श्रीकांत चौधरी, विकास कुमार मिश्रा, लोकेन्द्र पाल, पंकज कुमार, रामाकांत प्रसाद सहित नर्सिंग विभाग की अंजनी कुमारी, ममता कुमारी, तनु कुमारी, प्रिया कुमारी, चित्रलेखा कुमारी, विद्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, लव कुमार चंद्रवंशी, ओम विश्वकर्मा, राकेश कुमार तथा सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।