
Location: Garhwa
गढ़वा: बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए किड्सवे गढ़वा ने ‘चाइल्ड ब्रेन इग्निशन’ कोर्स की शुरुआत की घोषणा की है। यह विशेष कोर्स 12 अप्रैल, शनिवार से शुरू किया जाएगा। इसमें 4 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा।
संस्थान के अनुसार यह कोर्स बच्चों की स्मरण शक्ति, एकाग्रता, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ाने में बेहद कारगर होगा। साथ ही यह बच्चों को तनावमुक्त रहने और दोनों मस्तिष्क गोलार्द्धों के बेहतर उपयोग में भी सहायता करेगा।
कोर्स के कुछ प्रमुख लाभ:ध्यान केंद्रित करने की क्षमता में सुधार,याददाश्त को मजबूत बनाना,मानसिक तनाव को कम करना,बौद्धिक और रचनात्मक विकास,आत्मविश्वास में बढ़ोतरी,बंद आंखों से रंग, चित्र और शब्द पहचानने की क्षमता विकसित करना,सर्वांगीण विकास में सहायक
किड्सवे गढ़वा का यह कोर्स बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 07 अप्रैल 2025 है।
अभिभावक समय रहते अपने बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें।