
Location: Garhwa

गढ़वा: चर्च रोड नवाडीह स्थित इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह, उद्घाटन कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया, वहीं शिक्षा और समाज में संस्कारों के महत्व पर जोर दिया गया। विद्यालय निदेशक ने अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनमें सामाजिक गुण विकसित करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।