
Location: Shree banshidhar nagar
➡️ परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच, शिक्षकों को दिए सख्त निर्देश
➡️ कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पाबंदी
बंशीधर नगर: झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के तत्वावधान में जारी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) सह अनुमंडल दंडाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय और राजकीयकृत अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्षों का दौरा किया और शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि एक बेंच पर दो से अधिक छात्र-छात्राएं नहीं बैठें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन या अन्य प्रतिबंधित उपकरण परीक्षा केंद्र में लाना सख्त मना है।
उन्होंने परीक्षा केंद्रों के शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रथम और द्वितीय पाली में छात्रों की अच्छी तरह जांच कर ही उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठाया जाए, ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो।
परीक्षा केंद्रों की उपस्थिति:
- राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय: कुल 791 परीक्षार्थी, जिनमें 3 अनुपस्थित रहे।
- राजकीयकृत अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय: कुल 146 परीक्षार्थी, सभी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक वीरेंद्र पांडेय, शिक्षक खुश्दिल सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, नरेंद्र श्रीवास्तव, धनंजय कुमार समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
