एआईएमआईएम के डॉ एम एन खान ने डंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों का किया दौरा

Location: Garhwa

गढ़वा: एआईएमआईएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने डंडा प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने डंडा प्रखंड के भी भिखही, कोरटा, मेढनवां टोला, जोगियामंडारी, पापरवा, बोंगासी आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि डंडा प्रखंड का विभिन्न गांव विकास से काफी दूर है। यहां किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं की गई है। जिसके कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों ने जैसा बताया कि यहां के जनप्रतिनिधि चुनाव के बाद इस प्रखंड में कभी नहीं आए हैं। वहीं उनकी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के द्वारा कभी नहीं सुना गया है। जिसके कारण यहां के लोग मूलभूत समस्याओं से लगातार जूझ रहे हैं।उन्होंने कहा कि डंडा प्रखंड में ना तो समुचित रूप से सड़क का निर्माण किया गया है और ना ही पेयजल की व्यवस्था की गई है।जिसके कारण यहां के लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है। वही पेयजल समस्या होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।।डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि एआईएमआईएम सभी लोगों की पार्टी है।।यह सिर्फ मुसलमानों की पार्टी नहीं है।।इस पार्टी में हरेक धर्म व मजहब के मानने वाले लोगों का पूरा ख्याल रखा जाता है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी गढ़वा विधान सभा क्षेत्र का समुचित विकास कर सकता है।
उन्होंने कहा कि अभी तक जनप्रतिनिधियों के द्वारा डंडा प्रखंड के लोगों को ठगने का काम किया गया है। लेकिन डंडा प्रखंड के लोग अब किसी के झांसे में नहीं आने वाले हैं। डंडा प्रखंड के लोग एआईएमआईएम को सपोर्ट करने को लेकर पूरी तरह मन बना चुके हैं। आने वाले विधान सभा चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी यहां परचम लहराने का काम करेगी। इस अवसर पर गढ़वा जिला के संरक्षक अब्दुल शकूर अंसारी, जिला सचिव अशोक चौधरी, पूर्व उप मुखिया रमेश चौधरी, गढ़वा प्रखंड के
सोशल मीडिया इंचार्ज दाऊद इब्राहिम,
जीके चौधरी, मीडिया प्रभारी अशोक चौधरी, पार्टी के सदस्य रमेश चौधरी, परषोतम चौधरी, संजय चौधरी, उमेश साह, धर्मेंद्र चौधरी, बिंदु चौधरी, बीरेंद्र चौधरी, प्रदीप चौधरी, डॉ बिजय चौधरी, बिक्की बोस, कुंदन मेहता, उमेश चौधरी, उपेंद्र चौधरी, अनिल चौधरी, गोपाल चौधरी आदि उपस्थित थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Pavan Kumar

    Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    News You may have Missed

    रामनवमी पर मझिआंव में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल

    रामनवमी पर मझिआंव में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल

    गायत्री परिवार ने पूर्ण किया तीन लाख महामंत्र जाप, नव कन्याओं को कराया भोजन

    गायत्री परिवार ने पूर्ण किया तीन लाख महामंत्र जाप, नव कन्याओं को कराया भोजन

    रामनवमी पर मिला जीवन को नया मोड़, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अनाथ अतिराज की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

    रामनवमी पर मिला जीवन को नया मोड़, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अनाथ अतिराज की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

    जूनियर प्रीमियर लीग जेपीएल का गरदाहा खेल मैदान में हुआ भव्य आगाज, रोमांचक मुकाबले में रामबांध ने अधौरा को दी मात

    जूनियर प्रीमियर लीग जेपीएल का गरदाहा खेल मैदान में हुआ भव्य आगाज, रोमांचक मुकाबले में रामबांध ने अधौरा को दी मात
    Join our WhatsApp group
    error: Content is protected !!