Location: Garhwa
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सम्मेलन के दौरान जिला कमिटी को सशक्त करने एवं विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
वहीं एआईएमआईएम के नीति और सिद्धांतो को जन जन तक पहुंचाने की बात कही गई। इसके अलावे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारी पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श की गई। वहीं विधान सभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। सम्मेलन के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल के जिला, प्रखंड व पंचायत के नेताओं ने बारी-बारी से अपने अपने क्षेत्र की बात रखी। साथ ही गढ़वा रंका विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एम एन खान ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम मिशन 2024 के सिलसिले से रखी गई है। उन्होंने एम आई एम पार्टी को सिर्फ मुस्लिम समुदाय के पार्टी से खारिज करते हुए सभी का पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी मुस्लिम, इसाई, सीख, जैन, पारसी, हिंदु सहित अन्य समुदायों के दबे-कुचले लोग, गरीब लोग, बेरोजगार सहित अन्य की पार्टी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, कदाचार, परिवार वाद, जातिवाद वाले लोगों के हाथ में देश की सत्ता है। जहां पर इंसाफ़ हो ही नहीं सकता। उन्होंने एआईएमआईएम पार्टी के हितों में स्रोताओं के बीच काफी देर बात रखी। वहीं सभी को एम आई एम पार्टी को सपोर्ट करने की अपील की।
वहीं जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक मर्तबा अगड़ा न पिछड़ा यहां के लोकल गढ़वा रंका विधानसभा का बेटा विधायक बनना चाहिए। इस अवसर पर पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा रंका विधानसभा प्रभारी सह भावी प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन रज़वी, जिला परवक्ता अब्दुर्रहमान अंसारी, जिला महासचिव महफूज़ अंसारी हाजी नसीरुद्दीन इफ्तिखार अहमद मो रमजान अंसारी मोहम्मद अली सकलेन अंसारी खुश्दिल अंसारी मुजाहिद अंसारी मोजाहिम अंसारी सकलेन अंसारी निजाम अंसारी मुख्तार अंसारी शमशाद खानसहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।न्यू ज्वाइन
रोहित कुमार, अखिलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, मुस्ताक अंसारी, गोपाल चौधरी, पुरसोतम चौधरी, निजामुद्दीन अंसारी, मुसर्रफ अंसारी, शमशेर अंसारी, जेयावुल अंसारी, लियाकत अंसारी, आफताब आलम, मुख्तार आलम, एजाज अंसारी, कुतबुदीन अंसारी, खुशबुल्लाह अंसारी, ताजीम अंसारी, इब्राहिम अंसारी, यूसुफ अंसारी, सहित काफी संख्या में लोग