Location: Meral
मेराल : एस डी मेमोरियल एकेडमी के 58 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में हिस्सा लिया। गुरुवार को इन सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 5 के छात्र ऋषिकांत गुप्ता ने ऑल इंडिया 29वां स्थान और स्वाति कुमारी ने 31वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
दैनिक जागरण के जिला प्रभारी के अनुसार, इस परीक्षा में लगभग साढ़े तीन लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित हुई, जिसमें गणित, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े प्रश्न शामिल थे। परीक्षा में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने दैनिक जागरण द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक साबित होगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगी।
प्राचार्य अरुण राम, प्रभारी प्राचार्य अमरेंद्र कुमार मिश्र सहित अन्य शिक्षकों – गौतम कुमार, जयप्रकाश पांडे, मृत्युंजय पांडे, अजय कुमार सिंह, रामजीत शाह, देव कीर्ति टोप्पो, अनिमा कुजूर, मीना केरकेट्टा, नसरीन, निशा सिंह और अंशु कुमारी ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
विद्यालय ने अन्य विद्यार्थियों को भी भविष्य में इस तरह की परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।