
Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर (गढ़वा):आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा बुधवार को अपने परिवार संग ऐतिहासिक श्री बंशीधर मंदिर पहुंचे। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और माता राधिका की विधिवत पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने राजेश कुमार शर्मा को भगवान श्रीकृष्ण और माता राधिका की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने मंदिर के प्रधान पुजारी चंद्रशेखर तिवारी से प्रतिमा और मंदिर के ऐतिहासिक महत्व की जानकारी ली।
राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि श्रीकृष्ण की यह प्रतिमा अद्भुत और अद्वितीय है। उन्होंने कहा, “मैंने कई मंदिर देखे हैं, लेकिन इस तरह की भगवान की प्रतिमा कहीं और देखने को नहीं मिली। यहां आकर आत्मिक शांति का अनुभव हुआ।”
इस अवसर पर आचार्य सत्यनारायण मिश्र, अमर सिंह, नंदू लाल श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित रहे।