
Location: आपकी खबर टीम
मेदिनीनगर: पलामू सदर प्रखंड के दुबियाखाड़ में आयोजित आदिवासी महाकुंभ मेला का शुभारंभ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री चमरा लिंडा, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि समाज के हर वर्ग का उत्थान आवश्यक है। सरकार आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने झारखंड में आदिवासी साक्षरता दर 52% होने पर चिंता जताई और शिक्षा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “एकजुट रहेंगे, तो आगे बढ़ेंगे।”
पलामू प्रमंडल राज्य की धरोहर
मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि पलामू किला, केचकी रिट्रीट, मलय डैम और आदिवासी क्षेत्रों में पर्यटक स्टे होम का विकास किया जाएगा। उन्होंने मंईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की बात कही।
मेला को मिलेगा प्रमंडलीय स्तर का दर्जा
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि अगले वर्ष से यह मेला पलामू प्रमंडल स्तर का होगा, जिसमें पलामू, लातेहार और गढ़वा के आदिवासी समाज की भागीदारी होगी।
मेला में झलकी आदिवासी संस्कृति
मेले में पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी समाज ने नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरना समाज पलामू ने स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
राज्य सरकार मेले के आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि यह मेला चेरो राजवंश की गौरवशाली परंपरा को जीवंत रखता है। जिला प्रशासन और आयोजन समिति के समन्वय से इस मेले का सफल आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना, जिला खेल पदाधिकारी सेवा राम साहू सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।