अलग अलग घटी दुर्घटना में चौदह लोग हुए घायल,सदर अस्पताल में भर्ती

Location: Garhwa

गढ़वा श्री वंशीधर नगरऊंटारी मार्ग पर गुरुवार को नवादा मोड़ के पास टेंपो पलटने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

घायलों में मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव निवासी नरेश भुइया की पत्नी राज मुनि देवी नंद गोपाल पांडे की पत्नी अनीता पांडे पेसका गांव निवासी संजीव प्रसाद की पत्नी अन्नपूर्णा देवी उसका पुत्र उमंग प्रसाद कार्तिक प्रसाद गुप्ता उसकी पुत्री मोनी कुमारी पलामू जिले के लेसलीगंज गांव निवासी पंकज प्रसाद की पत्नी संगीता देवी आदि के नाम शामिल है ।सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि मेराल से गढ़वा आने के लिए सभी लोग टेंपो पर सवार हुई थी इसके बाद गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा मोड़ के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई इस घटना में टेंपो पर सवार सभी लोग घायल हो गए घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुकर फटने से महिला हुई घायल


: गढ़वा थाना क्षेत्र के जरगड गांव निवासी सुरेंद्र विश्वकर्मा की पत्नी निर्मला देवी गुरुवार को कुकर फटने से गंभीर रूप से घायल हो गई उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि निर्मला देवी अपने घर में कुकर पर दाल बना रही थी इसी दौरान कुकर ब्लास्ट कर गया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया
ऑटो पलटने से तीन लोग हुए घायल

गढ़वा रंका मेदिनीनगर मार्ग पर सलेया गांव के पास टेंपो पलटने से दो महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में रंका थाना क्षेत्र के करसो गांव के पुराना टोला निवासी मुनारिक भुईया का पुत्र मनोज भुइया उसकी पत्नी हृदय देवी राजा बांध टोला निवासी मनोज भुईयां की पत्नी मनीता देवी के नाम शामिल हैं सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में मनोज भुईया की पत्नी मनीता देवी ने बताया कि सभी लोग रंग का बाजार से टेंपो पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान सलेया गांव के पास उसकी टेंपो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया घटना के बाद घायलों को रंका स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया

साढ़े ने सुखवाना में मचाया आतंक



गढ़वा थाना क्षेत्र के सुखवाना गांव में सांड के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान है गुरुवार को मॉर्निंग वॉक कर रहे दाहो माझी का पुत्र सुरेश राम नामक व्यक्ति को सांढ ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में सुरेश राम ने बताया कि वह सुबह में अपने घर से निकलकर घूमने के लिए निकला था इसी दौरान सांड ने पीछे से उसे पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया शोर मचाने के बाद भी साड़ के डर से गांव के लोगों ने उसे बचाने नहीं आया साड़ सुरेश राम को उठाकर पटकते रहा दूर से ही ग्रामीण उसे भय दिखाई तो साढ उसे छोड़कर भाग गया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया उन्होंने बताया कि इसे पूर्वी कई ग्रामीणों को साढ में मार कर घायल कर दिया है उन्होंने बताया कि रास्ते पर चल रहे राहगीर तथा काम करने वाला मजदूर के भी अचानक हमला कर देता है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इसी तरह से साड़ के आतंक से ग्रामीणों को बचाया जाए

आटो पलने से हुआ घायल

गढ़वा नगर ऊंटरी बिशनपुरा मार्ग पर गुरुवार को प्रतिहारी गांव के पास टेंपो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति कांडी थाना क्षेत्र के गोशांग गांव निवासी डोमन प्रजापति का पुत्र विजय प्रजापति बताया गया है उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि विजय प्रजापति नौकरी करके अपना घर वापस आ रहा था इसी दौरान नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था इसी दौरान नगर उतरी से टेंपो पर चार लोग सवार होकर बिशनपुर की ओर आ रहे थे इसी क्रम में तेज गति से टेंपो होने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस घटना में टेंपो पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस के मदद से दो लोगों को नगर उतरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि विजय प्रजापति को गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    News You may have Missed

    रामनवमी पर मझिआंव में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल

    रामनवमी पर मझिआंव में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल

    गायत्री परिवार ने पूर्ण किया तीन लाख महामंत्र जाप, नव कन्याओं को कराया भोजन

    गायत्री परिवार ने पूर्ण किया तीन लाख महामंत्र जाप, नव कन्याओं को कराया भोजन

    रामनवमी पर मिला जीवन को नया मोड़, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अनाथ अतिराज की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

    रामनवमी पर मिला जीवन को नया मोड़, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अनाथ अतिराज की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

    जूनियर प्रीमियर लीग जेपीएल का गरदाहा खेल मैदान में हुआ भव्य आगाज, रोमांचक मुकाबले में रामबांध ने अधौरा को दी मात

    जूनियर प्रीमियर लीग जेपीएल का गरदाहा खेल मैदान में हुआ भव्य आगाज, रोमांचक मुकाबले में रामबांध ने अधौरा को दी मात
    Join our WhatsApp group
    error: Content is protected !!