
Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में शुक्रवार को नए ईसीजी मशीन का उद्घाटन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।
इस मौके पर सबसे पहले टेक्नीशियन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक का ईसीजी करके उद्घाटन किया गया।
शेलेंद्र कुमार ने कहा की सी एच सी में नए इसीजी मशीन लगाने से भवनाथपुर ही नही केतार , खारौंधी के हजारों लोगों का जांच संभव हो सकेगा कहा की पहले लोगों को इसीजी जांच के लिए गढ़वा ,पलामू जाना पड़ता था जिसमे समय के साथ साथ अधिक रु खर्च होते थे ।अब यहां मशीन लगाने से लोगों की समय और धन दोनो की बचत होगी ।इस मौके पर प्रखंड डाटा प्रबंधन अनूप कुमार बड़ा बाबू सुनील कुमार पटेल अरुण लकड़ा एक्सरे टेक्निशियन दिलीप कुमार लैब टेक्नीशियन कृष्ण कुमार चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद यादव सहित लोग उपस्थित थे।