
Location: Garhwa

गढ़वा: ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, नारायणपुर, टंडवा के विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) की परीक्षाओं IGKO और IEO में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।
गोल्ड मेडल विजेताओं में कक्षा 1 की सान्वी प्रिया, कक्षा 2 के अथर्व रुद्र, कक्षा 3 के अनमोल सोनी, अराध्या आनंद, सन्नी राज और पंखुरी गुप्ता, कक्षा 5 के आयुष कुमार गुप्ता, और कक्षा 6 की अवल्या आनंद शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय ने हमेशा से छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए तैयार किया है। प्रबंधन समिति का उद्देश्य है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया जाए। हाल ही में, विद्यालय ने अभिभावकों के लिए खेलकूद आयोजन कर उन्हें तनाव मुक्त और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया।
इस सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक और सहकर्मियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
