
Location: Garhwa

गढ़वा: सामाजिक सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कंचन कुमार साहू को लायंस इंटरनेशनल जिला 322ए का द्वितीय उप जिलापाल चुने जाने पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आवास पर आयोजित एक सम्मान समारोह में भव्य रूप से सम्मानित किया ।
समारोह में जेएमएम प्रतिनिधियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कंचन साहू को बधाई दी और उन्हें समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर लायंस क्लब से जुड़े अन्य पदाधिकारियों — लायन नंदलाल प्रसाद, लायन विशाल, लायन डॉ. अशोक सोनी, लायन नीरज कुमार व लायन डॉ. असारी — को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कंचन साहू की समाजसेवा युवाओं के लिए प्रेरणा है और उन्हें उम्मीद है कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
इस आयोजन में लायन अनिल सोनी, अमित कश्यप, रवि अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह डिम्पल, दया शंकर गुप्ता व अशोक सोनी समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन परेश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। यह आयोजन समाज में सकारात्मकता और सेवा भावना का संदेश बन गया।