विधायक के खिलाफ जेएमएम का मोर्चा, जल्द होगा बड़ा आंदोलन

गढ़वा जिला के झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने अपने बरवाडीह आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने गढ़वा के विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए। नितेश सिंह ने कहा कि 2024 के आम चुनाव के बाद से गढ़वा की जनता ठगा महसूस कर रही है। विधायक के कामकाज की तुलना नक्सली और गुंडा मानसिकता से करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सतेंद्र तिवारी कमीशन लिए बिना विकास कार्य नहीं होने देते और काम रुकवा देते हैं।
नितेश सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय विधायक ने लखना गांव में हिंदू-मुस्लिम विवाद भड़काने का प्रयास किया था। उन्होंने इस घटना की सीआईडी जांच की मांग की।
उन्होंने विधायक पर ठेकेदारों से दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह उनके संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ है। साथ ही, उन्होंने कहा कि विधायक खुद अलकतरा घोटाले के आरोपी हैं और दूसरों पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगा रहे हैं।
नितेश सिंह ने कहा कि जेएमएम इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगा और उग्र आंदोलन करेगा। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि जब तक जेएमएम की सरकार है, लोग भयमुक्त होकर काम कर सकते हैं
जेएमएम नेता संजय गौतम ने भी विधायक की कड़ी आलोचना की और कहा कि संवैधानिक पद पर रहते हुए गाली-गलौज करना अनुचित है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विधायक का दुर्व्यवहार बंद नहीं हुआ, तो वे संविधान का पालन करते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे।
पार्टी नेताओं ने प्रशासन, ठेकेदारों और आम जनता के साथ विधायक के दुर्व्यवहार को लेकर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Sandeep Jaiswal

    Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

    News You may have Missed

    डॉ. कस्तूरीरंगन का जीवन बना राष्ट्रसेवा की मिसाल, आर.के. पब्लिक स्कूल ने दी श्रद्धांजलि

    डॉ. कस्तूरीरंगन का जीवन बना राष्ट्रसेवा की मिसाल, आर.के. पब्लिक स्कूल ने दी श्रद्धांजलि

    अधिवक्ताओं की दशकों पुरानी मांग हुई पूरी, हेमंत सरकार ने दिया 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा और स्टाइपेंड

    अधिवक्ताओं की दशकों पुरानी मांग हुई पूरी, हेमंत सरकार ने दिया 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा और स्टाइपेंड

    दुलदुलवा के जंगलों में एसडीएम की छापेमारी, तीन अवैध भट्टियां ध्वस्त — शराबमुक्त गांव अभियान को मिली रफ्तार

    दुलदुलवा के जंगलों में एसडीएम की छापेमारी, तीन अवैध भट्टियां ध्वस्त — शराबमुक्त गांव अभियान को मिली रफ्तार

    भवनाथपुर में टेंपू पलटने से आधा दर्जन स्कूली छात्र घायल, ड्राइवर की लापरवाही बनी वजह

    भवनाथपुर में टेंपू पलटने से आधा दर्जन स्कूली छात्र घायल, ड्राइवर की लापरवाही बनी वजह
    Join our WhatsApp group
    error: Content is protected !!