
गढ़वा: गढ़वा जिलेवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13349/13350) का ठहराव अब एक बार फिर मेराल रेलवे स्टेशन पर होगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान इस ट्रेन का ठहराव मेराल स्टेशन से हटा दिया गया था। इसके बाद से गढ़वा जिला के नागरिक लगातार इसकी बहाली की मांग कर रहे थे। लोगों की इस मांग को मजबूती से संसद में उठाने वाले पलामू के सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में शून्यकाल और नियम 377 के अंतर्गत यह मुद्दा रखा। साथ ही, उन्होंने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक, हाजीपुर महाप्रबंधक, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से निरंतर पत्राचार और मुलाकात कर ठहराव बहाल करने की मांग की।
सांसद श्री राम ने जानकारी दी कि जल्द ही ठहराव की तिथि तय कर मेराल स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस के विधिवत ठहराव की शुरुआत की जाएगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन पहले से ज्यादा सुगम होगा।
सांसद ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
