Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर खरौंधी मोड़ स्थित कई वर्षो से खराब पड़े मॉल के समीप हैंड पंप को समाजसेवी नित्या नंद पाठक के शिकायत पर पीएचडी विभाग के द्वारा चालू करा दिया गया परंतु हैंड पम्प गढ़ा में होने के कारण लोगों को इससे पानी का लाभ नहीं मिल पाएगा जबतक हैंड पम्प को और ऊंचा नहीं किया जाता है ।
बताते चले की बीते दिनों गढ़वा डीडीसी पशु पति नाथ मिश्रा का भवनाथपुर में एक बैठक में आए थे जहां उनसे मिलकर समाजसेवी नित्या नंद पाठक ने आवेदन देकर जनहित में तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा था ।जिसके आलोक में डीडीसी ने भवनाथपुर वीडियो को दिए पत्र को अविलंब कार्य करने का निर्देश दिया था ।जिसमे वीडियो के द्वारा पीएचड़ी विभाग से खारोंधी मोड़ स्थित मॉल के समीप हैंड पंप को चालू कर दिया गया ।परंतु हैंड पम्प के पास मॉल का भवन बनने के क्रम में मिटी भरने से उक्त हैंड पंप के पास लगभग दो फीट गढ़ा हो गया है जिसके कारण आसपास के लोगों को उसमे पानी लेने में काफी समस्या हो रही है ।