Location: Manjhiaon
विश्रामपुर: विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा बरडीहा प्रखंड के आदर पंचायत के बसंत चौधरी उर्फ मंडल चौधरी को विधायक प्रतिनिधि मनोनित किया गया है। जिसमें कृषि-सहकारिता, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग का प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। दी गई जिम्मेदारी को अपने पंचायत में पूरी ईमानदारी से कार्य करने तथा लोगों को सहयोग करने की निर्देश दी गई है।
इधर इस संबंध में बसंत चौधरी ने बताया कि विधायक के द्वारा इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर मेरे मान-सम्मान को बढ़ाया है, इसके लिए विधायक जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं उनका आभारी हूं, और दी गई जिम्मेदारी को मैं हर संभव पूरे ईमानदारी एवं जी-जान से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।