
रमना (गढ़वा): नववर्ष के उत्सव पर पुलिस प्रशासन सतर्क रहेगा। रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाई जाएगी और शराब पीकर माहौल खराब करने या तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, ट्रिपल राइडिंग न करें, और शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि नववर्ष का जश्न स्वजनों के साथ सुरक्षित स्थानों पर मनाएं और पिकनिक के दौरान सतर्कता बरतें। किसी भी संकट की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।