नगर ऊंटरी से आई खबर की हेडिंग- नए सहायक विद्युत अभियंता ने लिया प्रभार पुराने को दी गई विदाई

श्री बंशीधर नगर:- बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता नवपदस्थापित सोमेश कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया।इसके पूर्व में सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार का स्थानांतरण करते हुए मधुपुर में पदस्थापन किया गया। सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने नव पदस्थापित सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार को फुलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।बिजली विभाग कार्यालय के प्रधान सूरज कुमार,बिजली विभाग के संवेदक अशोक मेहता व अमित कुमार सिंह,ऊर्जा मित्र राजू मेहता ने नव पद स्थापित सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार को राधे-राधे लिखा हुआ पट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।

उसके बाद पूर्व सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार का विदाई समारोह मनाया गया।बिजली विभाग कार्यालय के प्रधान सूरज कुमार,बिजली विभाग के संवेदक अशोक मेहता व अमित कुमार सिंह,कैसीयर उमेश प्रसाद,सब डिविजनल कार्यालय के अरुण कुमार,संजीव कुमार ने गुलाबी पट्टा व सॉल ओढ़ाकर तथा बाबा बंशीधर मंदिर की तस्वीर भेंट किया।
सहायक विद्युत अभियंता सोमेश कुमार ने बताया कि 16 जुलाई दिन मंगलवार को सहायक विद्युत अभियंता के पद पर पदभार ग्रहण किया है।उन्होंने बताया कि इसके पहले मधुपुर में सहायक विद्युत अभियंता के पद पर कार्यरत थे।उन्होंने कहा कि जो भी उपभोक्ताओं का बिजली संबंधित कोई भी समस्या हो वह बिजली ऑफिस में आकर अपना समस्या को रखें उनकी समस्याओं का निष्पादन जरूर किया जाएगा।उन्होंने कहा झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त दिया जा रहा है। जिनका मीटर नहीं लगा हुआ है वह उपभोक्ता बिजली का मीटर लगवा ले ताकि उन्हें 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ उपभोक्ता ले सके।पूर्व सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मैं जुन 2023 में सहायक विद्युत अभियंता के पद पर नगर उंटारी में पदभार ग्रहण किया था।उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में नगर उंटारी अनुमंडल में 11 केवीए फिडरो का मरम्मती व सुदीढ़ कार्य किया गया।जिससे विद्युत आपूर्ति में गुणवत्तापूर्ण सुधार हुई है।बिजली के कई फिडरो में 11 केवीए तार और एलटी तार बदला गया।विशेषकर 11 केवीए नगर फीडर में कार्य किया गया।जिससे नगर उंटारी के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण वोल्टेज एवं नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधीत समस्या होती थी तो मेरे संज्ञान में जैसे ही आता था उस पर कार्य किया जाता था।इनके कार्यकाल में उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया गया तथा निगम के राजस्व वृद्धि, सघन छापामारी,विद्युत विच्छेदन एवं उपभोक्ताओं का परिसर का सघन निरीक्षण किया गया।अभी नगर उंटारी में 20 से 23 घंटे बिजली मिलती है।मौके पर सोहेल राजा,नईम अंसारी, आलोक कुमार,सुभाष कुमार, विनोद कुमार राम,आनंद कुमार,शत्रुघन पांडेय तथा कई लोग शामिल थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Dinesh Pandey

Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

–Advertise Here–

News You may have Missed

मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल