
Location: Garhwa
गढ़वा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को मेराल थाना क्षेत्र के अकलबानी गांव और कांडी थाना क्षेत्र के अधौरा व चंद्रपुरा गांव का दौरा किया। उन्होंने तीन अलग-अलग दुखद घटनाओं में दिवंगत लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और सहायता का आश्वासन दिया।
पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा के परिजनों से मुलाकात
मंत्री ठाकुर अधौरा गांव पहुंचे और दिवंगत पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा के परिवार से मिले। पत्रकार का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था, जिससे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मंत्री ने उनके परिवार को 1 लाख रुपए का चेक और श्राद्ध के लिए 25 हजार रुपए नकद सहायता दी। साथ ही, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जितेंद्र मिश्रा के घर पहुंचे
मेराल थाना क्षेत्र के अकलबानी गांव निवासी जितेंद्र मिश्रा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंत्री ने उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
मृतक राहुल तिवारी उर्फ मिट्ठू के घर पहुंचे
मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहिजना के पूर्व वार्ड पार्षद सत्यवती देवी के पुत्र राहुल तिवारी के निधन पर चंद्रपुरा गांव पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। मौके पर मंत्री के साथ ज़िला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रवक्ता धीरज दुबे, अध्यक्ष तनवीर आलम समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।