![](https://aapkikhabar.co.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0143-scaled.jpg)
Location: Garhwa
कांडी (प्रतिनिधि): विद्या कुंड श्रीराम धाम अयोध्या के महामंडलेश्वर महंत श्री श्री 1008 श्री प्रेमशंकर दास जी महाराज ने दिवंगत युवा पत्रकार आशुतोष रंजन के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शास्त्रीय दृष्टांतों के साथ सांत्वना दी।
मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित 25वें मानस महायज्ञ का नेतृत्व कर रहे महामंडलेश्वर जी महाराज ने कहा कि प्रारब्ध को स्वीकार करना ही जीवन का सत्य है। उन्होंने कहा कि जैसे केशव ने अभिमन्यु को रोकने के बजाय प्रारब्ध को स्वीकार किया, वैसे ही आशुतोष ने अपनी छोटी-सी उम्र में अपनी कीर्ति पताका फहराई। उनकी कमी से पूरा जिला और प्रमंडल मर्माहत है।
महाराज जी ने आशुतोष के पिता को धैर्य धारण करने और उनके बच्चों में आशुतोष को देखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह समय आपका मनोबल मजबूत करने का है और परिवार की जिम्मेदारी निभाने का। साथ ही उन्होंने पूरे परिवार को महाप्रसाद प्रदान कर ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
![](https://aapkikhabar.co.in/wp-content/uploads/2025/02/1000586767-1024x577.jpg)