
Location: Manjhiaon
मझिआंव, गढ़वा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय ने बुधवार को मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर डीएसओ ने संबंधित डीलरों को कड़ी फटकार लगाते हुए आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मझिआंव गोदाम प्रबंधक मुकेश कुमार पांडेय भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में विद्या स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दुकान में केवाईसी की स्थिति मात्र 80% पाई गई। वहीं रेसुआ दुर्गा स्वयं सहायता समूह की दुकान में यह आंकड़ा 75% ही था, जो कि निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है।
बरडीहा प्रखंड के सलगा गांव निवासी रामनरेश यादव तथा खरडीहा गांव निवासी अनिरुद्ध यादव सहित अन्य डीलरों की दुकानों की भी जांच की गई। डीएसओ ने सभी को 30 अप्रैल तक लाभुकों का 100% केवाईसी पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अंतिम तिथि तक केवाईसी पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित डीलरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दुकान रद्द की जा सकती है।
निरीक्षण के दौरान पिछली तिमाही में धोती-साड़ी वितरण पंजी, राशन स्टॉक, और अन्य अभिलेखों की भी बारीकी से जांच की गई।
इस अवसर पर बरडीहा प्रखंड नाजिर सूरेश चरगट, ऑपरेटर श्यामा कांत विश्वकर्मा समेत अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
