
Location: Garhwa
गढ़वा: झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई गढ़वा द्वारा सरकारी कर्मियों की मांगों के समर्थन में आयोजित होने वाले “ध्यानाकर्षण रैली-सह-ज्ञापन कार्यक्रम” के लिए प्रखंडवार तिथि तय कर दी गई है। यह निर्णय जिलाध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित एक अत्यावश्यक बैठक में लिया गया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम आंदोलन के दूसरे चरण का हिस्सा है, जो 7 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 के बीच जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित होगा। रैली के अंतर्गत सभी सरकारी कर्मचारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपेंगे।
मुख्य मांगों में शिक्षकों को MACP का लाभ, सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने और शिशु शिक्षण भत्ता शामिल हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पहले चरण के हस्ताक्षर महाअभियान में 1000 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया, जिसे ऐतिहासिक बताया गया है।
झारोटेफ जिला सचिव विमलेश कुमार ने बताया कि सत्तारूढ़ दलों ने इन मांगों को अपने घोषणापत्र में शामिल किया था और कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार इन्हें जल्द पूरा करेगी।
प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं:7 अप्रैल: गढ़वा, मेराल, रंका, चिनियां, सगमा,9 अप्रैल: धुरकी, डंडई, रमकंडा, भंडरिया, बड़गड़,11 अप्रैल: रमना, विशुनपुरा, मंझियाव, बरडीहा, डंडा,23 अप्रैल: भवनाथपुर, खरौंधी, केतार, नगर उतरी, कांडी,
जिला प्रवक्ता डॉ. कृष्ण कुमार यादव ने सभी प्रखंडों में कार्यक्रम की सफलता हेतु समर्पण से कार्य करने का आह्वान किया। वहीं, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों व कर्मियों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है।
