
Location: Garhwa
गढ़वा:उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में गर्मी के मौसम में संभावित पेयजल संकट से निपटने के लिए चापाकलों और जलमीनारों की मरम्मत एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी प्रखंडों में चापाकलों की मरम्मत के लिए एक वाहन संचालित करने, जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने और शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए वरीय पदाधिकारी नियुक्त करने की बात कही गई। उपायुक्त ने निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाओं को समय पर पूरा करने और जलस्तर कम होने वाले क्षेत्रों में पानी टैंकर जैसी वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह सहित विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
