
गढ़वा : जायंट्स ग्रुप एवं नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गुड़गांव के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन ग्रुप अध्यक्ष श्री राकेश केशरी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में गढ़वा सहित डाल्टनगंज, रामानुजगंज एवं विश्रामपुर से आए करीब 20 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई और आवश्यक हृदय संबंधी सलाह प्रदान की गई।
वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ. विकास केशरी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों में हृदय रोग को लेकर जागरूकता की कमी है। कई मरीजों को बीमारी की जानकारी होने के बावजूद वर्षों तक समुचित इलाज नहीं मिलता, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। उन्होंने घरेलू उपायों पर निर्भर रहने के बजाय वैज्ञानिक और समय पर इलाज की जरूरत पर बल दिया।
डॉ. केशरी ने यह भी कहा कि हृदय की समस्याएं समय पर इलाज न मिलने पर शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने जिले के गरीब मरीजों के प्रति अपनी संवेदनशीलता जाहिर करते हुए कहा कि 20 वर्ष की आयु तक के रोगियों को ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता होने पर वे अन्य संस्थाओं की मदद से आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराएंगे। अन्य रोगियों को भी न्यूनतम शुल्क पर यह सुविधा देने की बात कही।
इस अवसर पर ग्रुप अध्यक्ष राकेश केशरी, फेडरेशन के पूर्व स्पेशल कमेटी सदस्य विजय केशरी, जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन-8 के पूर्व अध्यक्ष विनोद कमलापुरी, एम.पी. केशरी, फेडरेशन उपाध्यक्ष मनोज केशरी (रूपा गंजी), वित्त निदेशक अशोक केशरी और मनोज केशरी (सन रेडियो) उपस्थित रहे
