
Location: Garhwa
गढ़वा: सर्वोच्च न्यायालय नालसा नई दिल्ली के निर्देशन में और उच्च न्यायालय झालसा रांची के मार्गदर्शन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्री नलिन कुमार एवं सचिव श्री रवि चौधरी के आदेशानुसार 90 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक फ्यूचर स्कूल तिलदाग में लीगल लिटरेसी सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पीएलवी तृप्ता भानु और पीएलवी सुनीता पांडेय ने विस्तारपूर्वक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत मिलने वाले स्पॉन्सरशिप, बाल मजदूरी उन्मूलन, नशा उन्मूलन, और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर चर्चा की।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री कामेश्वर उपाध्याय, शिक्षिका सुश्री सुमन कुमारी और सुश्री अमीषा कुमारी के साथ जलसहिया चंद्रप्रभा देवी उपस्थित रहीं।
