
Location: Garhwa
गढ़वा:समाहरणालय सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने गुरुवार को जिले के सभी बीडीओ और सीओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, प्रधानमंत्री जनमन योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा, तालाबों के पुनरुद्धार, सिद्धू-कान्हू क्लब, पंचायत स्तर पर भारत नेट सुविधा एवं बायोमेट्रिक सिस्टम जैसी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का कार्य लक्ष्य अनुरूप समय पर पूरा किया जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
योजनाओं के क्रियान्वयन पर सख्त निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि पंचायत स्तर पर कार्यों का पर्यवेक्षण और समीक्षा सही से नहीं हो रही है, जिससे कुछ योजनाओं की प्रगति धीमी है। उन्होंने निर्देश दिया कि 7 दिनों के भीतर अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं जनमन योजना के तहत सभी लंबित कार्यों को पूरा किया जाए। साथ ही, मनरेगा के तहत पुराने योजनाओं की पूर्णता, जियो-टैगिंग फेज-II, 100 दिन का कार्य, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप, तालाब पुनरुद्धार और अन्य योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया।
शिक्षा विभाग की समीक्षा
बैठक में आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्राधीक्षकों और परीक्षा नियंत्रकों की नियुक्ति कर दी गई है, और सरकार के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा।
साक्षरता अभियान में तेजी लाने पर जोर
जिला साक्षरता समिति की बैठक में बताया गया कि 284,000 निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड कार्यालयों में एक अलग कार्यालय स्थापित करने का निर्देश दिया। साथ ही, शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों और जेएसएलपीएस की दीदियों को अभियान से जोड़ने की बात कही गई, जिससे अधिक से अधिक लोगों को साक्षर बनाया जा सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, रंका अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप, नगर उटारी अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, डीआरडीए डायरेक्टर रवीश राज सिंह, कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश सहित सभी वरीय पदाधिकारी, बीडीओ और सीओ उपस्थित रहे।
