Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर- उच्च विद्यालय चितविश्राम में शुक्रवार को 101 छात्र-छात्राओं के बीच झारखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई साइकिल का वितरण किया गया.इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि आप सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय आयें व मन लगाकर पढ़ाई करें. सीआरपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. सरकार द्वारा आप सभी बच्चों को निशुल्क पुस्तकें,पोशाक, जूता मोजा, कॉपी, कलम सहित विद्यालय आने जाने के लिये निशुल्क साइकिल उपलब्ध करा रही है. गाँव घर के बच्चे पढ़ लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर आईएएस बनकर गाँव, समाज का नाम रौशन करें.द्वारिका नाथ पांडेय ने कहा कि आप सभी बच्चे नियमित विद्यालय आइये और मन लगाकर पढ़ाई किजिये.इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सारिका शर्मा,शिक्षक नरेंद्र श्रीवास्तव, संजय कुमार, रेणु कुमारी, प्रियंका पांडेय सहित सभी छात्र छात्राएं तथा शिक्षक उपस्थित थे.