
Location: Garhwa

गढ़वा :आर.के. पब्लिक स्कूल में बुधवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् श्री अलखनाथ पांडेय ने असेंबली में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए होली के महत्व और इसकी सांस्कृतिक परंपराओं पर प्रकाश डाला।
निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि त्योहार ही हमारे जीवन में हर्षोल्लास का संचार करते हैं, जिससे हमारी संस्कृति और सभ्यता जीवंत रहती है। उन्होंने बताया कि होली केवल रंगों का पर्व नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है और समाज में प्रेम और सद्भावना को बढ़ावा देने का काम करता है।
होली के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने परंपरागत रंग-बिरंगी वेशभूषा में होली गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। पूरा विद्यालय परिसर उमंग और उल्लास से सराबोर हो गया और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
अलखनाथ पांडेय ने बच्चों को होली खेलने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बम-पटाखों का प्रयोग कम से कम करें और यदि आवश्यक हो तो खुले मैदान में सावधानी से करें, ताकि जान-माल और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं दी गईं और सद्भाव और खुशियों के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया गया।
