
Location: Garhwa

गढ़वा | शहर के रंका मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास शनिवार दोपहर एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
इसी दौरान ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात हवलदार राकेश कुमार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पास की एक दुकान से फायर सिलेंडर लिया और आग पर काबू पा लिया। उनकी सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना के चश्मदीदों ने कहा कि यदि हवलदार समय रहते आग न बुझाते, तो यह भयानक रूप ले सकती थी। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार ने मंदिर के पास गाड़ी खड़ी की थी, जिसके कुछ देर बाद उसमें आग लग गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के साहस की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी सतर्कता से ही अनहोनी को रोका जा सकता है। बाइक में आग लगने का ठीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
