समाचार मंजुषा

Location: Garhwa

मझिआंव

बुथ का पुनरीक्षण को ले हुई बैठक:

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई, जिसमें मंगलवार को सीओं कार्यालय में बुथ का पुनरीक्षण को ले सहित अन्य चुनाव से संबंधित बैठक की गई।जिसमें सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी शंभू के नेतृत्व में की गई ।बैठक में सभी जन प्रतिनिधियों के द्वारा सुझाव दिया गया,तथा सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में छुटे हुए नाम को जोड़ने ,नाम सुधारने,नये नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटानें सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई, साथ ही पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी से कहा गया कि बी एल ओं का कार्य भार सेविका को दिया गया है जिससे मतदाताओं का नाम सहित अन्य काफी अशुद्ध होने के कारण इसका खामियाजा मतदाताओं को भुगतना पड़ता है, जबकि पहले बीएल ओं पारा शिक्षकों को बनाया गया था तो कहीं हद तक ठीक था, परन्तु इस बार मतदाता सूची में काफी अशुद्धिया पाई गई,इस मामले में सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी शंभु राम ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा सेविकाओं को ही बीएल ओ बनाया गया है,सरकार के आदेश का गाईड लाईन का पालन करते हुए उन्ही से यह कार्य को कराना है,पर उन सभी को भी निर्देश दिया जाएगा कि वे नाम पता सहित अन्य को शुद्धी करण पर ध्यान देकर कार्य करें ,वही जिस बुथ पर 1400सौ से अधिक मतदाता हो उसे दुसरा बुथ बनाने ,तथा मतदाताओ को बुथ का सुविधा देने की भी चर्चा हुई,एवं लोक सभा में मतदान का ग्राफ काफी कम था जिसे कम से कम 80% मतदान विधानसभा चुनाव में ग्राफ बढ़ाने की बात कही ,तथा पदाधिकारियों के द्वारा अनुमानतः बताया गया कि अक्टुबर माह में विधानसभा चुनाव हो सकती है ,जिसके लिए अभी से हम पुरी तैयारी किया जा रहा है ।जिसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही , एवं चुनाव से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, 20सुत्री अध्यक्ष विजय दुबे,प्रतिनिधि प्रेमशंकर दुबे,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी परमानंद प्रसाद,बीडीसी अनिल राम , राम गहन पासवान,बीडीसी प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह,मुखिया प्रतिनिधि रमेश पासवान, नगर पंचायत के ने वर्तमान वार्ड परिषद बीना देवी पार्वती कुंवर, पूर्व वार्ड पार्षद सूर्य देव माली , हर देव राम ,सत्येंद्र पांडेय,मनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ‌

मझिआंव

मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो घायल गढ़वा रेफर

प्रखंड क्षेत्र के बोदरा मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होते देख डा:मनिष कुमार सिंह के द्वारा दोनों को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।घायलों में पलामू जिला के रेहला गांव निवासी 19 वर्षीय सहज्जाद अंसारी तथा मेराल थाना क्षेत्र के बोकेया गांव निवासी 17 वर्षिय राहुल चौधरी का नाम शामिल है,जिसमें राहुल चौधरी का दाहिना पैर टूट चुक बंशीधर नगर :- प्रखंड के कुंबा खुर्द गांव के सैकड़ो ग्रामीण महिलाओं ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार मां गायत्री महिला समूह की डीलर गीता लकड़ा पर राशन का कालाबजारी करने के खिलाफ प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। घेराव करने वाली महिलाओं ने अंचल अधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी बिकास कुमार सिंह को आवेदन सौप कर कालाबजारी करने वाले डीलर गीता लकड़ा पर कारवाई करने की मांग किया। आपूर्ति पदाधिकारी ने घेराव करने वाले महिलाओं को जांचोपरांत कारवाई करने का आश्वासन दिया। सौपे गए आवेदन के माध्यम से महिलाओं ने बताया की डीलर गीता लकड़ा कोरोना काल में केंद्र सरकार से मिलने वाले राशन का कालाबजारी किया था। लोगो ने बताया की दो वर्षो में सिर्फ दो माह का राशन डीलर द्वारा वितरण किया गया था। महिलाओं ने बताया कि डीलर ने अगस्त 2023 का राशन नहीं वितरण किया था। 2024 के अप्रैल माह में भी डीलर द्वारा पूरा राशन नहीं दिया गया। लोगो ने बताया की मई माह में राशन नहीं देकर डीलर ने राशन का कालाबजारी कर दिया गया।महिलाओं ने आपूर्ति पदाधिकारी से बताया की इससे पूर्व भी कई बार डीलर के विरुद्ध शिकायत किया था लेकिन कोई कारवाई नही किया गया। घेराव करने वालो में अनिता मिंज, सुमन टोपो, धनवंती टोपो, शांति बाखला, विमला कुजूर, शुरजी देवीगिरधारी उरांव, चन्देश्वर उरांव, श्यामा सिंह, कृष्णा उरांव, बबलू चौधरी, मदन अगरिया, रामनाथ उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

एक महिला समेत चार घायल

:- बंशीधर नगर गढ़वा राष्टीय राज मार्ग 75 पर पाल्हे कला ग्राम के समीप मंगलवार को अहले सुबह दो मोटरसाइकल के आमने सामने टक्कर में दोनो मोटरसाइकल पर सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सक ने तीन घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। घटना में घायल होने वालो में उतर प्रदेश के कोण थाना क्षेत्र निवासी रामलेख मेहता के 32 वर्षीय पुत्र रामाशिष मौर्या, अरुण कुशवाहा के 26 वर्षीय पुत्र जयशंकर मेहता, मेराल थाना क्षेत्र के मेराल ग्राम निवासी अनिल मेहता के पुत्र मुन्ना कुमार तथा धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा ग्राम निवासी बिकास मेहता के 28 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी का नाम शामिल है। इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल रामाशिष मौर्या,जयशंकर मेहता और मुन्ना मेहता की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है की मेराल निवासी मुन्ना मेहता अपनी बहन पूजा को पहुंचाने शारदा आ रहे थे वही विपरीत दिशा से कोण निवासी दोनो रामानुज गंज जा रहे थे। पाल्हे कला ग्राम के समीप दोनो मोटर सायकल में आमने सामने टक्कर हो गया जिससे सवार सभी गिर कर घायल हो गए।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Pavan Kumar

Location: Garhwa Pavan Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

–Advertise Here–

News You may have Missed

तीसरे चक्र में भवनाथपुर से झामुमो के अनंत प्रताप देव -1991—मत से आगे

चौथे चक्र में गढ़वा से सत्येंद्र तिवारी -5912—मत से आगे

भवनाथपुर से झामुमो के अनंत दुसरे चक्र में 3539 वोट से आगे

गढ़वा सत्येंद्र तिवारी दूसरे चक्र में 2042 वोट से आगे

गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी तथा भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव आगे