
Location: सगमा
सगमा (गढ़वा): कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सगमा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। जबरदस्त आंधी-तूफान के बीच आयोजित इस यात्रा में देशभक्ति का जोश देखते ही बन रहा था। यात्रा के दौरान लोगों ने “भारत माता की जय”, “देश की सेना जिंदाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारों से वातावरण गुंजा दिया।
तिरंगा यात्रा सेंट्रल बैंक सगमा मोड़ से प्रारंभ होकर सगमा बाजार में जाकर समाप्त हुई। यात्रा के समापन पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रतिदिन नया इतिहास रच रहा है। कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने निरीह सैलानियों को निशाना बनाकर 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया था।
वक्ताओं ने बताया कि इस नृशंस हमले के बाद प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दी, जिसके तहत पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इस ऑपरेशन में सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है, जिसने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर करारा जवाब दिया।
इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने किया, जबकि प्रमुख रूप से धर्मजित यादव, रविरंजन यादव, बबलू ठाकुर, राजेश बैठा, धर्मेंद्र यादव, धनंजय यादव, और राजेंद्र प्रसाद यादव की सहभागिता रही।