श्री शनि देव मंदिर कमिटी ने 6 जून को शनि जयंती व 7 जून को वार्षिकोत्सव मनाने का लिया निर्णय

Location: Shree banshidhar nagar

श्री बंशीधर नगर नगर पंचायत क्षेत्र के अहिपुरवा स्थित शनि देव मंदिर के प्रांगण में शनिवार के शाम में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से महंत श्री श्री शनि पीठाधीश्वर अनंत विभूषित वालयोगेश्वर स्वामी शनि देव जी महाराज शामिल हुए। बैठक में आगामी 6 एवं 7 जून को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए राजनीति तैयार की गई।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया तथा आगामी 6 जून को शनि जयंती महोत्सव एवं 7 जून को शनि देव मंदिर के सातवां वार्षिक उत्सव भव्य तरीके से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के तहत 6 जून को शनिदेव का अभिषेक एवं विधिवत पूजन अर्चन एवं 7 जून को महा भंडारा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

बैठक के मौके पर महंत श्री शनि देव जी महाराज ने कहा कि शनि जयंती एवं वार्षिक उत्सव को लेकर मंदिर में श्री शनि देव की भव्य दरबार सजेगा और पुष्प व विद्युत सज्जा की जाएगी। प्रातः मंदिर में भगवान शनि देव जी के दरबार में पूजन व आरती होगी वही अनुष्ठान के तहत हवन होगी और संध्या में सरसों तेल की बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। उन्होंने कहा कि शनि उपासना कर्म और कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित और प्रेरित करती है, वही सभी कष्ट दूर होते हैं। उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों से इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने और तन मन व धन से सहयोग करने की अपील की है। बैठक में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम कमेटी का विस्तारीकरण कर नए कमेटी का पुर्नगठन करने पर चर्चा किया गया। बताया गया कि 7 जून को कमेटी का गठन कर चयनित लोगों को पदभार दिया जाएगा।

बैठक में शनि देव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित नंदकिशोर दास महाराज, संरक्षक दिनेश पांडे, कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत सिंह सोनू, सचिव उदय नारायण सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष पासवान एवं डॉ भुनेश्वर तिवारी, चंचल प्रताप देव, कमलेश पांडेय, अखिलेश प्रसाद, मनदीप कुमार उर्फ प्रदीप राम, अशोक चंद्रवंशी,खखनु पासवान, मनोज कुमार चौधरी, सुनील राम, गुलाब पासवान, सुभाष पासवान, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, हीरा विश्वकर्मा, चंद्रशेखर पांडेय,भोला राम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Dinesh Pandey

    Location: Shri Banshidhar Nagar Dinesh Pandey is Reporter at Aapki Khabar news channel from Shri Banshidhar Nagar

    News You may have Missed

    डीएवी भवनाथपुर में समर कैंप और मेधावी छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न

    डीएवी भवनाथपुर में समर कैंप और मेधावी छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न

    पाटन मोड़ के पास अमानत नदी से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका; पिता भी चार दिन से लापता

    पाटन मोड़ के पास अमानत नदी से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका; पिता भी चार दिन से लापता

    मझिआंव में मनरेगा योजना की जांच के बावजूद भी कार्रवाई नहीं, सिस्टम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

    मझिआंव में मनरेगा योजना की जांच के बावजूद भी कार्रवाई नहीं, सिस्टम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

    कांडी में जविप्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न, राशन वितरण में पारदर्शिता और सख्ती के निर्देश

    कांडी में जविप्र की समीक्षा बैठक सम्पन्न, राशन वितरण में पारदर्शिता और सख्ती के निर्देश

    कांडी में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आए ससुर-दामाद, बाल-बाल बचे जीवन

    कांडी में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आए ससुर-दामाद, बाल-बाल बचे जीवन

    गर्भवती महिला के जीवन के लिए 18वां रक्तदान: विराट राजा विश्वास फिर बने मानवता की मिसाल

    गर्भवती महिला के जीवन के लिए 18वां रक्तदान: विराट राजा विश्वास फिर बने मानवता की मिसाल
    error: Content is protected !!