
Location: Bhavnathpur





भवनाथपुर
शादी विवाह के व्यस्त मौसम में मंगलवार का दिन भवनाथपुर क्षेत्र के लोगों के लिए मानो काल बनकर आया। अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकतर दुर्घटनाएं शादी समारोह में शामिल होने या संबंधित तैयारियों के दौरान हुईं।
पहली घटना:
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान झुरही टोला निवासी बसु कोरवा की पत्नी सबिता देवी ने आपसी विवाद में कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें गंभीर स्थिति में भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. नीतीश भारती ने प्राथमिक उपचार किया।
दूसरी घटना:
मंगलवार सुबह कांडी रोड स्थित शिवा ढूंढा के पास एक बाराती कमांडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें खरौंधी थाना क्षेत्र के सोमारू सिंह और विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को हल्की चोटें आईं।
तीसरी घटना:
कैलान से फुलवार गांव टेंट का सामान ले जा रहा एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे रोहित पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सीतेस यादव और धर्मेंद्र बैठा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी रोहनिया गांव के निवासी हैं।
चौथी घटना:
भवनाथपुर टाउनशिप के रेलवे साइडिंग के पास बाइक और लूना की टक्कर में धर्मेंद्र कोरवा, अखिलेश कोरवा (दोनों कैलान झुरही टोला) और देवनाथ कोरवा (धुरकी) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए तीनों लूना से जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया।
पांचवीं घटना:
खरौंधी प्रखंड के अमरोरा गांव में तीखे मोड़ पर बाइक और लूना की टक्कर में एस. कुमार, उनकी पत्नी रीमा देवी तथा दो बेटे – ओम कुमार और शिवम कुमार घायल हो गए। सभी सरैया टोला, भवनाथपुर के निवासी हैं और यूपी के कोन क्षेत्र में शादी में जा रहे थे। प्राथमिक उपचार डॉ. शैलेन्द्र कुमार और डॉ. प्रियंका कुमारी द्वारा किया गया।
प्रशासन की तत्परता:
भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन ने सभी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर भेजा। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया और दुर्घटना में शामिल वाहन – ट्रैक्टर, कमांडर व बाइक को थाना में सुरक्षित लाया गया। कमांडर और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।