
गढ़वा : शांति निवास हाई स्कूल परिवार ने अपनी पूर्ववर्ती छात्रा छाया कुमारी के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष्य में सोमवार को विद्यालय परिसर में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची छाया कुमारी ने कहा कि सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण तीनों का होना अत्यंत आवश्यक है।
छाया ने भावुक होते हुए कहा, “14 वर्षों बाद एक बार फिर अपने विद्यालय आकर बचपन की यादें ताजा हो गईं। यहां के शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपनी कड़ी मेहनत के बल पर मैंने अपने सपनों को साकार किया है।” उन्होंने बताया कि यूपीएससी परीक्षा में सफलता उन्हें पांचवें प्रयास में मिली। चार बार असफलता का सामना करने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लक्ष्य को पाने की दिशा में लगातार प्रयासरत रहीं।
छात्रों को संबोधित करते हुए छाया ने कहा, “आप सब भी मेहनत, धैर्य और समर्पण को अपना मूल मंत्र बनाएं। असफलता से घबराएं नहीं, बल्कि उसे अपनी ताकत बनाएं।” उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे कभी इसी विद्यालय में बैठती थीं, उसी तरह आज भी छात्र बड़ी सफलताओं के लिए प्रयासरत रह सकते हैं।
सम्मान समारोह में सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि शांति निवास विद्यालय अपने मूल्यों के साथ लगातार सफलता की ओर अग्रसर है। विद्यालय ने दो-दो छात्रों को यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफल कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि छाया ने अपने माता-पिता और गुरुजनों के संघर्ष को याद रखते हुए निरंतर परिश्रम किया और आज देश की सबसे कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित की।
जिला पब्लिक स्कूल सामने समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय ने कहा कि छाया ने अपने संघर्ष और समर्पण से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे गढ़वा जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। वहीं विद्यालय समिति के सदस्य प्रोफेसर उमेश सहाय ने उम्मीद जताई कि छाया अपने प्रशासनिक कार्यकाल में आदर्श स्थापित करेंगी।
विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर रोशना ने कहा कि छाया ने शांति निवास हाई स्कूल का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपनी मेहनत से सफलता पाई है और अब वह बच्चों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
कार्यक्रम में छाया कुमारी के माता-पिता सुनील दुबे, विनोद पाल, सिस्टर लिंडा थॉमस, सिस्टर करुणा दरमन, सिकंदर खान, ओम प्रकाश शर्मा, प्रिंस पांडेय, राम विनय तिवारी, प्रेमचंद कुमार, अश्विनी कुमार द्विवेदी, रंजीत कुमार, अनीता करकट्टा, वर्षा बाखला, सोनल पांडेय, गीता कुमारी, स्वाति तिग्गा, सिस्टर ज्योति, शंभू सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
छाया कुमारी को अपने बीच पाकर विद्यालय के शिक्षक और छात्र बेहद उत्साहित दिखे। छात्र-छात्राएं ‘अफसर दीदी’ से आशीर्वाद ले रहे थे और कई छात्र उनसे ऑटोग्राफ भी ले रहे थे। छाया ने भी छात्रों के साथ समय बिताया और उन्हें सफलता के मंत्र बताए।