Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर : प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक अनंत प्रताप देव को संघ द्वारा सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष कमलेश्वर पांडेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विधायक को बुके और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विधायक अनंत प्रताप देव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है और शिक्षक समाज का आईना होते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि शिक्षक समाज की समस्याओं को लेकर वे हमेशा तत्पर रहेंगे। साथ ही, मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल अनिल विश्वकर्मा को लेकर कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है, और विभाग से मांग की कि उन्हें जल्द निलंबन मुक्त किया जाए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने भी शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही और अनिल विश्वकर्मा का निलंबन जल्द समाप्त होने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम परीखा सिंह ने की, जबकि संचालन कमलेश्वर पांडेय ने किया। इस अवसर पर गदाधर पांडे, रामानंद पांडे, खुशदिल सिंह, राजनाथ राम, और कई अन्य लोग उपस्थित थे।