Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर :- सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को रेड डे पर दो टीम गठित किए।जिसमें कनिय विद्युत अभियंता महादेव महतो को धुरकी प्रखंड के करवा पहाड़ व शिवरी और खुद सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह केतार प्रखंड में रेड डे पर छापेमारी अभियान चलाया।धुरकी प्रखंड में 7 और केतार प्रखंड में 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।धुरकी प्रखंड में अवैध रूप से बिजली का करने वालों में अजमुद्दीन अंसारी,सुकरुद्दीन अंसारी,नुरसीद अंसारी,राकेश पटेल,शमशाद अंसारी,सुखलेश कुमार राय,कन्हाई दास और किताब प्रखंड से मनीष सिंह, हिरा राम,जितेंद्र राम,रौशन कुमार,रामलाल राम तथा सूर्य देव साव पर अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करते पाए गए हैं। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को रेड डे पर विभाग के द्वारा बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें अवैध रूप से धुरकी और केतार प्रखंड से बिजली कि चोरी करने वाले 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई।बिजली विभाग को 1 लाख 50 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि बगैर विद्युत कनेक्शन का जो भी व्यक्ति बिजली का उपयोग कर रहे हैं वह बिजली का कनेक्शन करा लें तब ही बिजली का उपयोग करें। विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान होते रहेंगी।छापेमारी अभियान में कनिय विद्युत अभियंता महादेव महतो, महादेव प्रसाद,छुनु मेहता,संजीव कुमार,सद्दाम हुसैन,बदरुद्दीन अंसारी सहीत कई बिजली कर्मी के लोग शामिल थे।